लखनऊ: लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज ने रांची के मारवाड़ी ब्वाॅयज़ काॅलेज को हराकर रेडबुल कैंपस क्रिकेट के ईस्ट-ज़ोन फाईनल्स में प्रवेश कर लिया। 

टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लेने के बाद गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर शानदार 133 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करना मारवाड़ी ब्वाॅयज़ काॅलेज को बहुत भारी पड़ा और वो केवल 98 रन ही बना सके। एस गोविंद राव को मैन आॅफ द मैच की उपाधि दी गई। उन्होंने मात्र 33 बाॅलों में 45 रनों की शानदार पारी खेली थी।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स  काॅलेज ईस्ट ज़ोन की सर्वोच्च 2 टीमों में है, जिन्होंने नेशनल फाईनल्स में प्रवेश किया है। नेशनल फाईनल्स के विजेता रेडबुल कैंपस क्रिकेट वल्र्ड सीरीज़ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

टूर्नामेंट के नेशनल एवं ज़ोनल लेवल से सात सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को सुजुकी गिक्सर मोटर बाइक ईनाम में दी जाएगी।