हज-2016: महरम श्रेणी में 200 सीटें आवंटित
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई
लखनऊ: हज- 2016 हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर के अनुसार महरम श्रेणी में 200 सीटें आवंटित की गयी हैं। ऐसी महिलाएं जो अपने महरम के साथ पासपोर्ट न होने के कारण आवेदन न कर पायी हों और उनके महरम का हज-2016 हेतु चयन हो गया हो, तो ऐसी महिलाएं अपने महरम के साथ उनके कवर में शामिल होने के लिए अपना आवेदन कर सकती हैं।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि महरम श्रेणी में आवेदन करने के लिये हज फार्म पूर्ण रुप में भरा, आवश्यक घोषणा पत्र, पासपोर्ट की प्रति, कैन्सल्ड चेक/बैंक पासबुक आदि की प्रति संलग्न करना जरूरी है। महरम द्वारा आवेदन करते समय उनके साथ फार्म न भरे जाने का कारण स्पश्ट करना होगा। महरम के साथ उनके रिश्ते का दस्तावेज़ी प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। विषेश रुप से इन्हीं महरम के साथ जाने का कारण स्पष्ट करना होगा।
पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र कार्यालय, उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 23 मई 2016 है। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। सही एवं पात्र आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जायेगा। 200 सीटों से अधिक आवेदन होने पर हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा कु़र्रा के माध्यम से चयन किया जायेगा।