8 साल बाद तेहरान में उतरा एयर फ्रांस का विमान
तेहरान: पेरिस और तेहरान के बीच 8 साल में पहली बार एयर फ्रांस के विमान ने उड़ान भरी और पहला विमान रविवार को देश की राजधानी में उतरा। इस विमान में सरकार के एक मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिमंडल सवार थे।
ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण 2008 में एयरलाइन की सेवा बंद कर दी गयी थी। हालांकि, विश्व शक्तियों के बीच समझौते के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था। यह समझौता अब तीन महीना से लागू है।