किसानों और वकीलों ने 1 घंटे तक फ्री रख यमुना एक्सप्रेस-वे का जेवर टोल
जिला गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परविन्द्र भाटी तथा वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में “हाई कोर्ट बैंच” की स्थापना की लडाई को धार देने के उददेश्य से भारी संख्या में वकीलों और किसानों ने जेवर टोल को आमजन के लिए 01 घंटे तक फ्री रखा। किसान व वकीलों की पुलिस से काफी धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन आंदोलनकारियों के जोश के आगे प्रशासन की एक न चली। वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित आंदोलनकारियों के मध्य में कहा कि ’’अभी तक वकील और कुछ संगठनों ने ही हाई कोर्ट बैंच की स्थापना के लिए संघर्ष किया, लेकिन अब किसान भी गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान के माध्यम से 37 वर्ष पुरानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों की इस मांग को जनभावनाओं से जोडकर संघर्ष की तैयारी करेंगे। 700 कि0मी0 दूर आम आदमी पहुॅच ही नही पाता है तो न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। ’’न्याय, जनता के द्वार’’ नारे का प्रचार-प्रसार करते हुए, जनपद गौतमबुद्धनगर से लडाई का आगाज हो चुका है और अंजाम तक जारी रहेगी।’’ जिला गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री परविन्द्र भाटी ने उपस्थित सभी लोगों का आहावान करते हुए 20 अप्रैल 2016 को जनपद गौतमबुद्धनगर में होने वाली 26 जिलों की मीटिंग के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए, इस लडाई को आगे बढाने में मदद मांगी।
कार्यक्रम का संचालन श्री मौज्जम खांन एडवोकेट और जिला बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट रविन्द्र अवाना ने किया तथा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री दीपक भाटी चोटीवाला, पुरूषौत्तम नागर, जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल छौंकर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री विपिन भाटी, एडवोकेट गुडडू चौधरी, एडवोकेट विजय पंडित, एडवोकेट पवन चौधरी, एडवोकेट सुशील सिंह पूर्व सचिव जिला बार एसोसिएशन, एडवोकेट रूपेश वर्मा, एडवोकेट विजय सिंह, किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्री रघुनंदनलाल शर्मा, जाकिर प्रधान, विजेन्द्र सिंह, हंसराज कौशिक, विष्णुदत्त शर्मा, आश मौहम्मद नेता जी, रविन्द्र भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।