मीडिया कप: HT, जागरण सेमीफाइनल में
लखनऊ। पूर्व चैंपियन हिन्दुस्तान टाइम्स और दैनिक जागरण ने शाइन सिटी मीडिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। ब्रांड प्रबंधन कंपनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हिन्दुस्तान टाइम्स ने द पायनियर को 16 रन से हराया जबकि तीसरे क्वार्टर फाइनल में दैनिक जागरण ने बिजनेस स्टैंडर्ड पर 29 रन से जीत दर्ज की।
हिन्दुस्तान टाइम्स बनाम पयनियर के मध्य आज खेले गए पहले मैच में हिन्दुस्तान टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। टीम के स्कोर में विवेक (31 रन, 32 गेंद, चार चौके), सौरभ सिंह (30 रन, 34 गेंद, तीन चौके), रोहित सिंह (25 रन, 15 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) व आयुष (19 रन, दस गेंद, तीन चौके) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पायनियर की ओर से आशु बाजपेयी ने 37 रन देकर तीन विकेट व आशुतोष ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। राजेश सिंह व शलभ सक्सेना को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में सलामी बल्लेबाज शलभ सक्सेना (1) का पहले ओवर में विकेट गंवाने के बाद पायनियर के बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके। रिजवान (39 रन, 36 गेंद, सात चौके) व राजेश सिंह (21 रन, 22 गेंद, तीन चौके) जड़े जिसकी सहायता से पायनियर छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी। हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से रोहित सिंह ने 17 रन देकर तीन व आशीष मित्तल ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में रोहिताश्व मिश्रा (85) ने आक्रामक अर्धशतक ठोंकते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड के खिलाफ दैनिक जागरण की 29 रन से जीत की नींव रखी। दैनिक जागरण की टीम सात ओवर में 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए संर्घषरत थी।
हालांकि उसके बाद उतरे रोहिताश्व मिश्रा ने 43 गेंदों पर 11 चौकों व चार छक्कों की सहायता से आक्रामक तेवर दिखाया। उनका साथ देते हुए आलोक मिश्रा (27 रन, 27 गेंद, दौ चौके) ने भी उम्दा पारी खेली। इसकी सहायता से दैनिक जागरण ने पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से सन्नी बुद्घिराजा ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड ने आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीम को पुष्कर शुक्ला (25 रन, 12 गेंद, चार चौके, एक छक्का) व दीपक अरोरा (25 रन, 22 गेंद, तीन चौके)ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 23 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की। सौरभ सिंह (36 रन, 27 गेंद, चार चौके) व अविनाश शर्मा (27 रन, 20 गेंद, चार चौके) ने भी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दैनिग जागरण की ओर से राजीव बाजपेयी ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। रोहिताश्व मिश्रा व नीतेश ने दो-दो विकेट चटकाए। आज के मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिन्दुस्तान टाइम्स के सौरभ सिंह को व दैनिक जागरण के रोहिताश्व मिश्रा को दिया गया। आज के मैचों के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजश्ेाखर ने पुरस्कार वितरित किए।
कैवल्य कम्युनिकेशन के प्रमुख विशाल मिश्रा के अनुसार टूर्नामेंट मेें 16 अप्रैल को टाइम्स ऑफ इंडिया व गांव कनेक्शन के मध्य चौथा क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।