सिर काटने वाले बयान पर फंसे रामदेव, FIR दर्ज
नई दिल्ली। ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर विवादित बयान देने पर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हैदराबाद के मीरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि रोहतक में आयोजित सद्भावना समारोह में बाबा रामदेव ने ओवैसी का नाम लिए बिना बाबा ने कहा था कि कुछ लोग टोपी पहन कर खड़ा हो जाते हैं और कहते हैं कि चाहे सिर काट दें, लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्हें ये नहीं पता कि कानून से हाथ बंधे हैं, नहीं तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते।
बता दें कि बाबा वैसे तो रोहतक में सामाजिक सोहार्द बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन देश भक्ति का सहारा लेकर बाबा रामदेव ने ओवैसी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आज कल कुछ लोग टोपी पहन कर ये कहते हैं कि चाहे सिर धड़ से अलग हो जाए वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।