लखनऊ ने जीती स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
अलीगढ़ में आयोजित हुई 24वीं यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स में लखनऊ की टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा किया. 12 और 13 अप्रैल को आयोजित इस चैम्पियनशिप में लखनऊ की लड़कियों ने जलवा बिखेरा और वीमेन चैम्पियनशिप हासिल की. मेन गु्रप में बाराबंकी की टीम चैम्पियन रही. टीम के कोच पीएन मिश्र और मैनेजर हरीश पाल ने बताया कि टीम की तैयारी अच्छी हुई थी जिसके चलते यह कामयाबी मिली. वहीं लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि टीम के सेलेक्शन की जिम्मेदारी इस बार कोच वीके वाजपेयी को दी गई थी. उन्होंने बेहतरीन खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी. उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में साई कोच निर्मल शाही को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में लखनऊ टीम की विजय लक्ष्मी ने डबल स्वर्ण पदक हासिल किए. उन्होंने आठ सौ और चास मीटर रेस में खिताबी जीत दर्ज की. पांच हजार और दस हजार मीटर की रेस में सुधा पाल ने स्वर्ण पदक जीता. 1500 मीटर में नंदिनी को सिल्वर मेडल मिला.