वन डे और टी-20 के लिए पाक टीम को नए खिलाडियों की ज़रूरत: मिस्बाह
लाहौर: पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि पाकिस्तान को वनडे और टी 20 में आगे जाने के लिए नए बल्लेबाजों की जरूरत है।मिस्बाह उल हक का कहना था कि पाकिस्तान कप खिलाड़ियों का चुनाव में बहुत सोच समझ कर किया है। खिलाड़ियों के चयन में फिटनेस और पिछले प्रदर्शन को मापदंड बनाया और खिलाड़ियों को चुना है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी ऐसे चुने हैं जो पीएसएल में भी इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा थे और उनका चयन करने की वजह यही थी कि उनके साथ पहले भी खेलने का अनुभव मौजूद है।
अंडर 19 खिलाड़ियों के चयन के बारे में मिस्बाह उल हक ने बताया कि हमारे पास विकल्प बहुत कम थे और हमें पहले से ही खिलाड़ी का चयन करके दे दिए गए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कप युवा खिलाड़ियों के लिए सही मंच है क्योंकि राष्ट्रीय टीम वनडे और टी 20 प्रारूप में नए बल्लेबाजों की सख्त जरूरत है और युवा खिलाड़ी पाकिस्तान कप में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।