अजलान शाह हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से रौंदा
इपोह (मलेशिया): भारत ने 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने की उम्मीदें जीवंत रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अहम मुकाबले में 5-1 से रौंद दिया।
टूर्नामेंट में पांच बार के विजेता भारत ने पिछले साल कांस्य पदक जीता था। इस बार कनाडा पर 3-1 की जीत से भारत तीन मैचों में छह अंकों के साथ राउंड रोबिन लीग में तीसरे स्थान पर आ गया था।
पाकिस्तान ने अपनी एकमात्र जीत कनाडा के खिलाफ इसी अंतर से हासिल की थी। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में नौ अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड के चार मैचों में आठ अंक हैं।