रेमंड ने पेश की दुनिया की सबसे स्मार्ट फैब्रिक ‘टेक्नोस्मार्ट’
लखनऊ: रेमंड, सूटिंग फैब्रिक्स के अग्रणी निर्माता, मार्केटर एवं रीटेलर, ने आज नए जमाने की सबसे स्मार्ट फैब्रिक – ‘टेक्नोस्मार्ट’ को लॉन्च किया। फैशन एवं तकनीक का संयोजन टेक्नोस्मार्ट एक सिंगल फैब्रिक में यूवी प्रोटेक्शन, रिंकल रेजिस्टेंट, एयर पासिंग और टच एंड फील जैसी विशिष्ट खूबियों से लैस है।
हज़रतगंज में रेमण्ड शो रूम पर आयोजित लॉन्च के इस अवसर पर राम भटनागर, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड, सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन – टेक्सटाइल्स, रेमंड लिमिटेड ने ‘टेक्नोस्मार्ट’ फैब्रिक के गुणों बारे में बताते हुए कहा कि टेक्नोस्मार्ट यूवी प्रोटेक्शन, मॉइश्चर मैनेजमेंट, ईजी केयर एवं स्मूथ टच जैसे असाधारण गुणों का शानदार समावेश है। शानदार आरामदेह पेशकश के लिए डिजाइंड इसकी स्पेशल फिनिश इसे पहनने वाले व्यक्ति को हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है, एवं शरीर को शीतल बनाए रखती है। इसकी अनूठी नमी प्रबंधन क्षमताएं इसकी फैब्रिक में नहीं पहुंच पाती है और इसलिए यह इसे पहननेे वाले को कूल बनाए रखती है। सिकुड़न के प्रति शानदार प्रतिरोध उपलब्ध कराते हुए ‘टेक्नोस्मार्ट’ यात्रियों एवं कामकाजी पेशेवरों के लिए एक पसंदीदा विकल्प है। इसका स्मूथ टच अनूठे एहसास से भर देता है, इसलिए यह विशिष्ट अवसरों के लिए एक ट्रेंडी विकल्प है।उन्होंने बताया कि टेक्नोस्मार्ट पूरे देश के 700 से अधिक रेंमंड शॉप्स एवं 1000 एमबीओज में उपलब्ध हैं इसकी कीमत 1063 रुपए प्रति मीटर से लेकर 2802 रुपए प्रति मीटर है।