असम हाईवोल्टेज तार गिरा,11 लोगों की झुलसकर मौत
पुलिस की गोलीबारी से टूटा था तार, उग्र भीड़ ने किया था थाने पर हमला
गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस गोलीबारी के चलते एक हाईवोल्टेज तार लोगों पर गिर गया। इस तार की जद में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।
खबरों के मुताबिक, करीब 100 लोगों की उग्र भीड़ ने तिनसुकिया जिले के तेंगरी पुलिस थाने पर धावा बोल दिया। ये लोग कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। भीड़ में शामिल लोग मांग कर रहे थे कि हत्या के एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को उन्हें सौंपा जाए, ताकि वे ‘तत्काल न्याय’ कर सकें।
बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवा में और भीड़ पर भी गोलियां चलानी पड़ीं। इस दौरान थाने के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार जमीन पर गिर पड़ा, जिससे 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस की गोली से भी कुछ लोग घायल हुए हैं।