स्टार हेल्थ ने 36 फीसदी से अधिक की दर्ज की विकास दर
देश की पहली स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने 2015-16 के लिए ग्रास रिटेन प्रीमियम लक्ष्य 2,000 करोड़ रू को पार कर लिया है, वर्ष के लिए विकास की दर 36 फीसदी से अधिक दर्ज की है।
स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस कं. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद राॅय ने कहा कि,‘‘ हम बहुत खुश हैं और हमारे उत्पादों एवं सेवा मानकों तथा दावा प्रक्रिया क्षमताओं में हमारे ग्राहकों का विश्वास देखकर प्रेरित हुए है। ठीक उसी समय हम अपने परामर्शदाताओं, ब्रोकरों, सेल्स टीम और देशभर में चैनल भागीदारों के अभारी है। यह उपलब्धि दर्शाता है कि बीमा कराने वाले लोगों के बीच स्टार हेल्थ की व्यापक स्वीकृति है। कुल 69 लाख ग्राहकों का बीमा किया गया है। कंपनी का 2014-15 में प्रीमियम 1470 करोड़ रू थी।