अलीगंज में सिरफिरे का घरवालों पर चाकू से हमला
माता-पिता और तीन भाई लहूलुहान
लखनऊ: अलीगंज के सेक्टर-एम में सिरफिरा प्रवीण सिंह रविवार शाम मामूली घरेलू बात पर इस कदर उग्र हो गया कि रिश्तों को भुला बैठा। छोटे भाई अजीत से कहासुनी के बाद प्रवीण ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बुजुर्ग माता-पिता और दो भाई बचाने दौड़े तो आरोपी ने उन पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार करके लहूलुहान कर दिया।
वह करीब एक घंटे तक घर में धारदार हथियार से तांडव करता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस भी बमुश्किल 32 वर्षीय प्रवीण को पकड़ सकी। एसओ अलीगंज का कहना है कि उसकी दिमागी हालत दुरुस्त नहीं है। घरवालों की मानें तो उसका इलाज भी चल रहा है। फिलहाल प्रवीण के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू और चापड़ बरामद किया है।
गम्भीर रूप से घायल प्रवीण के छोटे भाई अजीत सिंह, बड़े भाई रंजीत और पिता रामकृष्ण सिंह को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मां शांति और बड़े भाई संजय का इलाज अलीगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। रात में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता रामकृष्ण सिंह टेलीकॉम विभाग से रिटायर अफसर हैं।