केरल के पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग, 110 की मौत
कोल्लम: केरल के परवूर स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के 3 बजे हुए आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में अब तक 110 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और केरल के सीएम से बात की, पीड़ितों को हर संभव मदद करने को कहा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
समीपवर्ती परवूर के पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में चल रहे उत्सव के दौरान आज आतिशबाजी के कारण निकली चिंगारियां पटाखों और आतिशबाजी जैसे अन्य सामान से भरे गोदाम पर गिरने से भीषण आग लगी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गोदाम ‘कंबपुरा’ में चिंगारियां गिरने से हुई। इसके कारण तड़के साढ़े 3 बजे भारी आवाज के साथ भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर के दायरे तक सुनी जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति के ठप्प हो जाने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया और लोग घबराहट में इधर-उधर दौड़ने लगे।