मुंबई हाईकोर्ट ने BCCI से पूछा, पानी ज़रूरी या IPL?
मुंबई: बॉम्बे हाइकोर्ट ने मुंबई के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मैच वहां कराइए जहां पानी ज़्यादा है। सूखे के बावजूद पानी की बरबादी पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आईपीएल ज़्यादा अहम हैं या पानी।
गौरतलब है कि मंगलवार को आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सूखे और पानी की कमी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मैच महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार किया था। आगामी सत्र में राज्य में मुंबई, पुणे और नागपुर आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे।
वीवो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुक्ला ने कहा था ‘जहां तक सूखे, पानी का सवाल है, हम महाराष्ट्र के किसानों के साथ हैं। हम सभी संभव तरीके से मदद के लिए तैयार हैं। अगर महाराष्ट्र सरकार प्रस्ताव लाती है तो बीसीसीआई अध्यक्ष, हम सभी सोच सकते हैं कि किस तरीके से किसानों की मदद की जा सकती है। मैं अपनी सांसद निधि से निजी तौर पर कुछ गांवों को अपनाने को तैयार हूं। महराठवाड़ा में पानी का संकट है, इसे हल किया जाएगा।’
गौरतलब है कि इस तरह की मांग की जा रही थी कि राज्य में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया जाए, क्योंकि मैदान को तैयार करने के लिए काफी पानी की जरूरत होती है। शुक्ला ने कहा था, ‘अगर दो-तीन मैदानों के लिए जरूरी पानी से महाराष्ट्र के किसानों की समस्या हल हो जाएगी तो अलग बात है। मुझे नहीं लगता कि इससे (मैचों को स्थानांतरित करके पानी बचाने से) कोई फायदा होगा। खेल अलग चीज है। इसे थोड़े पानी की जरूरत है। किसानों को काफी पानी चाहिए। सभी राजनीति पार्टियों को एक साथ आकर पानी की कमी के संकट से निपटना चाहिए।’