तंजील अहमद के आश्रितों को मुख़्यमंत्री ने दी 20 लाख रु0 की आर्थिक सहायता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एन0आई0ए0 के उप पुलिस अधीक्षक तंजील अहमद की बिजनौर में की गई हत्या को दुखद बताते हुए उनके आश्रितों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने स्व0 तंजील अहमद के परिजनों को भरोसा दिलाया कि शोक की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने स्व0 तंजील अहमद के परिवार को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश भी दिए कि इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों को पूरा सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, ताकि इस वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी सजा दिलायी जा सके।