तंबाकू फैक्ट्रियों ने बंद किया उत्पादन
नई दिल्ली: आज से देश भर की तंबाकू फैक्ट्रियों ने उत्पादन बंद कर दिया है। उत्पादकों ने फैसला वैधानिक चेतावनी से जुड़े सरकार के नए कदम के लागू करने के खिलाफ लिया है, जिसके मुताबिक अब से तंबाकू उत्पादों की पैकिंग के 85 फीसदी हिस्से पर वैधानिक चेतावनी वाली तस्वीर होगी। इन कंपनियों को कहना है कि इस मामले में अस्पष्टता की स्थिति हैं, इस कारण वे सिगरेट का उत्पादन रोक रही हैं।
टोबेको इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘तंबाकू उत्पादों के पैक पर स्वास्थ्य संबंधी ग्राफिक चेतावनी संबंधी नीति के संशोधन को लेकर नीति में अस्पष्टता के कारण सदस्यों ने एक अप्रैल से सिगरेट विनिर्माण जारी रखने में असमर्थ हैं।’ दरअसल, ये नई वैधानिक चेतावनी आज से ही लागू की गई है। इससे पहले संसदीय समिति ने 50 फीसदी हिस्से पर चेतावनी लगाने की सिफारिश की थी और सरकार के प्रस्ताव को बेहद सख्त बताया था।