साइना, सिंधु की आसान जीत
नई दिल्ली: दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया ओपन सीरीज के पहले राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन साइना नेहवाल को कोई परेशानी नहीं हुई। साइना ने 22 साल की तन्वी लाड को सीधे गेम में 21-17, 21-13 से हरा कर दूसरे राउंड में जगह बना ली। इस मैच को जीतने में साइना को सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगा। 3 लाख अमेरिकी डॉलर के इस टूर्नामेंट में ऋतुपर्णा दास ने भारत की ही अनुरा प्रभुदेसाई को 21-18, 21-15 से हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली।
महिला सिंगल्स में रुथ्विका शिवानी गडे को छठी रैंकिंग वाली चीन की शिजिएन वैंग के हाथों 10-12, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। टाटा ओपन, बांग्लादेश ओपन और साउथ एशियन गेम्स (फाइनल में पीवी सिंधु को हराकर ख़िताब जीता) का ख़िताब जीतने वाली रुथ्विका से टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी।
महिला सिंगल्स के एक अन्य मैच में पी वी सिंधु ने इटली की शटलर Jeanine Cicognini को सीधे सेटों में 21-8, 21-8 से हराया।
पुरुषों में के श्रीकांत और चीन के Houwei Tian के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें विदेशी खिलाडी ने 21-13 17-21 24-22 कामयाबी हासिल की।
24वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम को जर्मनी के 16वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले जर्मन खिलाड़ी मार्क ज़्विब्लर के हाथों 21-12, 13-21, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।