यूएई एक्सचेंज इण्डिया ने मोबाइल एप्प एक्स-पे का नया संस्करण लांच किया
वित्तीय सेवा प्रदाता फर्म यूएई एक्चेन्ज इण्डिया ने अपने एक्स-पे वाॅलेट-मोबाइल एप्प का नया संस्करण लांच किया है। यह देश की पहली ऐसी नाॅन बैंकिंग फायनेंस कम्पनी है जो मोबाइल एप्प के माध्यम से विदेशी मुद्रा विनिमय पेश कर रही है। यह एप्प टिकट बुकिंग, ऋण, धन स्थानान्तरण और प्री-पेड मोबाइल टाॅप-अप जैसी सेवाएं भी प्रदान करेगा।
यूएई एक्सचेंज इण्डिया एडी।। श्रेणी में भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थान है जो अपना नया मोबाइल एप्प संस्करण XPay Cash Wallet भारत के निवासियों के लिए पेश करने जा रही है। एक्सपे अपनी तरह का पहला मोबाइल वाॅलेट है जो क्विक रेसपोंस(क्यूआर) कोड के साथ भुगतान समाधान पेश कर रहा है। एक्सपे वाॅलेट सभी लोगों के साथ ही व्यापारियों के लिए बिलकुल निःशुल्क है जिसमें फिजीकल नकदी को नकदी विहीन अर्थव्यवस्था में बदला जा सकता है।
एक्सपे की विशेषताएं इस तरह हैंः
लाइव चैट: यह यूजर्स को इस एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव चैट की सुविधा प्रदान करता है
घरेलू धन स्थानान्तरण सेवा: वाॅलेट टू बैंक ट्रांसफर, वाॅलेट टू वाॅलेट ट्रांसफर, व्यापारियों को भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज एवं वाॅलेट टाॅप-अप की सुविधा देता है
टिकट एवं भ्रमण: यात्रा पूछताछ की जानकारी, एयरटिकट की लाइव बुकिंग, फ्लाइट सर्च इत्यादि
फोरेक्स: आप मुद्रा या कार्ड खरीद सकते हैं, लाइव करेंसी बुकिंग सुविधा, विदेश में धन प्रेषण की सुविधा, मुद्रा की वर्तमान प्रचलित दरों की जानकारी इत्यादि
ऋण: ऋण सम्बन्धित जानकारी, ईएमआई का भुगतान, ऋण का स्तर मूल धन एवं ब्याज सहित।