हमारी सेवा समाज के प्रति स्वाभाविक संवेदना है: भागवत
लखनऊ: आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन राव भागवत का कहना है कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण भी आरएसएस से प्रभावित थे। लखनऊ में दिल्ली के एक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए डॉ. भागवत ने कहा कि उसमें जयप्रकाश नारायण भी शामिल हुए थे। तब उन्होंने संघ के कार्यों की जानकारी मिलने पर आश्चर्य जताते हुए कहा था कि संघ इतना कार्य कर रहा है लेकिन इसका प्रचार तक नहीं है।
डॉ. भागवत मंगलवार को यहां भाऊराव देवरस न्यास द्वारा संचालित माधव सेवाश्रम के रज्जू भैय्या सदन के लोकार्पण के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयप्रकाश नारायण के प्रसंग के अलावा अन्य राजनीतिक विषयों से दूरी बनाये रखी और फिर पूरा भाषण संघ के सेवा कार्यों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि आरएसएस जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सेवा में स्वार्थ और अहंकार नहीं होना चाहिए। उसमें संवेदना होनी चाहिए। जितना साधन बढ़ता है, उतना ही दायित्व भी बढ़ जाता है। हमारी सेवा समाज के प्रति स्वाभाविक संवेदना है।