लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन आठ अप्रैल से
लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ ही गीतकार कुंअर बेचैन के साहित्यिक योगदान पर केन्द्रित हिन्दी-उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी का 27वां अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक समारोह आठ से 11 अप्रैल तक गंगा-जमुनी तहजीब की राजधानी लखनऊ में चलेगा।
संत गाडगे प्रेक्षागृह व बली प्रेक्षागृह में होने वाले इस सम्मेलन के अवार्ड समारोह में जहां चुनिंदा हिन्दी-उर्दू रचनाकार सम्मानित होंगे वहीं अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में दुबई के ज़ुबैर फारूक, पाकिस्तान के तारिक बदायुंनी, मशहूर गीतकार नीरज व मुनव्वर राना जैसे शायर व कवि काव्यप्रेमियों के बीच काव्यपाठ के लिए मंच पर होंगे। साथ ही जयपुर के हुसैन बंधुओं की गजलों की शाम सजेगी और फिल्म अदाकारी मीनाकुमारी के जीवन पर नाटक भी मंच पर उतरेगा।
इस बार का सम्मलेन 27वां सम्मेलन ‘विंग्स आफ फायर’, ‘इग्नाइटेड माइण्ड्स’, ‘माई जरनी’, ‘इण्डिया 2020’, ‘दि लाइफ ट्री’ जैसी किताबों और ‘ओह, डिफेण्डर्स आफ बार्डर्स यू आर ग्रेट सन्स आफ माई लैण्ड…’ व ‘….ब्लेस माई नेषन विद् विज़न….’ जैसी अनेक कविताएं कहने वाले मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम और हिन्दी के सुप्रसिद्ध गीतकार कुंवर बेचैन के व्यक्तित्व और कृतित्व सम्मलेन में होने वाली संगोश्ठियों में रचनाकारों के विषय होंगे। आयोजन में देशी-विदेशी रचनाकारों के साथ ही 10 अप्रैल की संगोष्ठी में स्वयं कुंवर बेचैन की मौजूदगी बहुत ही अहम होगी। विश्व के कई देशों के रचनाकारों से सजने वाले इस सम्मेलन में कनाडा से अशफ़ाक़ हुसैन, कतर से अहमद सबीह बुखारी, उज्बेकिस्तान से डा.तशमिर्ज़ा खलमीर जायर, दुबई के ज़ुबैर फारूक, पाकिस्तान के तारिक बदायुंनी, किश्वर नाहीद व शीबा आलम सहित देश के विद्वान प्रो.खान मसूद खान, डा.शारिब रुदौलवी, प्रो.काज़ी ओ.आर.हाशमी, प्रो.वहाजुद्दीन अलवी, डा.अनीस अशफ़ाक़, प्रो.सगीर इफरायम, डा.मलिकजादा मंजूर, शोएब रज़ा, प्रो.अहसन रिज़वी, शहनवाज़ कुरैशी, असलम खान, सुहैल काकोरवी, प्रो.अहसन रिजवी, डा.मसीहुद्दीन खान, जियाउल्लाह, पद्मभूशण गोपालदास नीरज, डा.उदयप्रताप सिंह, डा.गंगाप्रसाद विमल, डा.अल्पना, डा.रमा सिंह, डा.सुरेश रितुवाला, प्रो.अब्दुल अलीम, अब्दुल रहीम, बल्देव भाई शर्मा, सागर त्रिपाठी, डा.सुरेश, डा.प्रीता, डा.माहे तिलत, चन्द्रेष शुक्ल, नितीष तिवारी, रंजना शेखर, डा.आदित्य द्विवेदी, डा.उषा सिनहा, डा.कुसम द्विवेदी, मुकुल महान, सर्वेश अस्थाना, राजेन्द्र पण्डित, डा.निर्मल दर्शन, अमन दलाल, क्षितिज उमेन्द्र, वत्सला पाण्डेय, व अभय सिंह निर्भीक इत्यादि शामिल होंगे।
नौ अप्रैल की शाम कमेटी नौशाद संगीत केन्द्र के सहयोग से संत गाडगे प्रेक्षागृह में जयपुर के हुसैन बंधुओं अहमद हुसैन-मुहम्मद हुसैन को एक लाख रुपये राशि के नौशाद संगीत सम्मान से अलंकृत करेंगे। बाद में ये दोनों फनकार गजलों से श्रोताओं को नवाजेंगे। समारोह के अंतिम दिन 11 अप्रैल को शाम सवा छह बजे से अभिनेत्री मीनाकुमारी के जीवन पर आधारित एस.एन.लाल के लिखे नाटक ‘अधूरे ख्वाब’ का मंचन मिद्दत खान के निर्देश में होगा।