आफरीदी में नेतृत्व क्षमता का अभाव: वक़ार यूनुस
लाहौर: पाकिस्तानी टीम के प्रमुख कोच वकार यूनुस ने टी -20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट में कप्तान आफरीदी पर निशाना साधा है।
सूत्रों के अनुसार वक़ार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शहीद आफरीदी में नेतृत्व क्षमता की कमी है, वह खिलाडियों से तालमेल नहीं बिठा पाते और न ही खुद फिटनेस पर ध्यान देते हैं और न साथी खिलाडियों को इस बारे में प्रेरित कर पाते हैं । वह मैच के लिए बनाई गयी योजना पर भी अमल नहीं करते।
वक़ार यूनुस ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत भी है कि उनकी ओर से विश्व कप 2015 के बाद दी गई रिपोर्ट और इसमें शामिल प्रस्तावों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।