लक्ष्मी विलास बैंक का एनबीएसची के साथ गठजोड़
लक्ष्मी विलास बैंक ने एक प्रमुख कृषि बुनियादी संरचना खिलाड़ी नेशनल बल्क हैंडलिंग कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (एनबीएचसी) के साथ अपने व्यूहनीतिक गठजोड़ की घोषणा की है, जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में कोलेटरल मैनेजमेंट और वेयर हाउसिंग सेवाओं के लिए की गई है।
इन सेवाओं का लक्ष्य उद्योग टेªडर्स एवं किसानों को सप्लाई चैन के सभी चरणों में उनकी पंूजी जरूरतों के वित्तपोषण में समर्थ बनाना होगा। सप्लाई चैन में फसल पूर्व से लेकर विपणन एवं निर्यात चरण शामिल है। इससे बैंक को किसानों के लिए वित्तीय लचीलता प्रदान करने, सीजनल मूल्य में उतार-चढ़ाव और फसल सीजन के दौरान आपाधापी बिक्री करने से रोकने में सहायता मिलेगी।
एनबीएचसी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अनिल चौघरी ने एलवीबी के एमडी एवं सीईओ पी मुखर्जी के साथ उक्त करार की अदला-बदली एचएम दीपक कुमार क्षेत्रीय प्रमुख (साउथ) एनबीएचसी, एम भारतीनाथन, राज्य प्रमुख एनबीएचसी, तमिमलनाडु और एलवीबी के सर्वोच्च प्रबंधन की पूरी टीम की मौजूदगी में की।