उ0प्र0 सरकार मुरादाबाद के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी: शिवपाल
मुरादाबाद: प्रदेश के लोक निर्माण, सिचांई, सहकारिता, वाढ नियन्त्रण, भूमि विकास एवं जल संसाधन तथा परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग उ0प्र0 मा0 मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद मुरादाबाद में प्रदेश सरकार की जनकाल्याणकारी योजनाओ, नीतियो कार्यक्रमो पर चर्चा करते हुए बताया कि मुरादाबाद की जनता को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा था तत्कालीन जिलाधिकारी के प्रयासो से यहां पुल बनने से यहां की जनता को अब इससे निजात मिल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार मुरादाबाद के विकास में कोई कसर नही छोडेगी, हर सभव प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि हर आदमी को स्वास्थ्य सेवाये स्थानीय एवं ग्राम स्तर पर मुहैया हो इसी सोच के साथ वर्तमान सरकार द्वारा 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाये शुरू कर गई है। जो जरूरत पड़ने पर मांग के अनुसार पंहुच जाती है। उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहाय लोगो को सरकारी अस्पतालों में सभी दवाईयां मिले इसके लिए आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियो को दिये गये है। उनका मानना है कि साधन सम्पन्न लोग सरकारी अस्पतालो में कम ही इलाज कराते है उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालो में प्रसव कराने पर जहां जच्चा बच्चा की उचित देखभाल होती है वही उनको खाने पीने के लिए धनराशि भी दी जाती है। ग्राम स्तर पर आशाये और ए0एन0एम0 गर्भवती महिलाओ का परीक्षण समय समय पर करके उन्हे सलाह मशविरा देकर अस्पताल में प्रसव कराने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि आगनबाड़ी सर्वेक्षण अभियान में चिन्हित किये गये कम वजन वाले कुपोषित बच्चो के इलाज के लिए जिला अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला अस्पताल में बने सी0एम0ओ0 कार्यालय के नये भवन का उदघाटन तथा लोक निर्माण एवं सिचाई विभाग की कई योजनाओ का लोकापर्ण तथा शिलान्यास करते हुए मा0 मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज कई परियोजनाओ का मुरादाबाद की जनता के लिए लोकापर्ण तथा शिलान्यास किया है इससे यहां के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियो से प्रतिदिन पंजीकृत होने वाले मरीजो के सम्बंध में फीड बैक रिर्पोट ली और कहा कि आम जनता को अस्पताल में इलाज कराने में कोई परेशानी न हो इसको सुनिश्चत किया जाये। अस्पताल मंे सभी दवाइयां मरीजो को मिले और बाहर से दवाई न लिखी जाये। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य के प्रति वर्तमान सरकार जागरूक है और हर संभव व्यवस्था की जा रही है।