भारत के साथ नरम रुख रखती है ICC: डेरिल हार्पर
सिडनी: पूर्व आस्ट्रेलियाई अंपायर डेरिल हार्पर ने खुलासा किया है कि आईसीसी हमेशा भारत के साथ नरम रुख रखती है।यह बात डैरिल हारपर ने एक इंटरव्यू में कही। हार्पर का कहना था कि अगर मुझे इंटरनैशनल क्रिकेट में अंपायरिंग के दौरान टीमों का निर्धारण करने के बाद अलग अलग तरीके के नियम उन पर लागू करने पड़ें तो इसका मतलब होगा कि क्रिकेट ने अपनी सुंदरता खो दी है। हारपर का कहना था कि एक बार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबाईना पार्क में 63 रन से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में अंपायरिंग फैसलों पर तीखी आलोचना की थी, इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि ” आईसीसी ” या ” बीसीसीआई आई” कप्तान धोनी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन उन्हें निराशा नहीं हुई जब आईसीसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी और यह कोई पहली बार नहीं था क्योंकि पहले भी कई बार ऐसा ही हुआ था।