पाकिस्तान के 11 ओवर में 91 रन
मोहाली। न्यूजीलैंड के 181 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 11 ओवरों की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं इससे पहले ओपनर शरजील खान की तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तान को ज़ोरदार शुरुआत दी।
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाए हैं। मार्टिन गप्टिल ने महज 48 गेंदों पर 80 रन ठोंके। रॉस टेलर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाक की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद सामी ने 2-2 और मोहम्मद इरफान ने एक विकेट लिया। देखें: स्कोरबोर्ड
कीवी टीम अपने अब तक के दो मैच जीत चुकी है। तीसरी जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। इस टीम ने पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान को एक जीत और एक हार मिली है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे भारत के हाथों हार मिली थी। एक और हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से तकरीबन बाहर कर देगी।