गरीब बच्चों ने मनाई फूलों की होली
लखनऊ: उम्मीद संस्था द्वारा एवं वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से गरीब बच्चों के साथ फूलो की होली गोमती नगर स्थित उजरियो में मनाई गयी। उम्मीद संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिये गोमती नगर स्थित उजरियो में शिक्षालय नाम से एक स्कूल चलाया जा रहा है जिसमे 35 कूडे बिनने वाले बच्चे पढते है और 180 से भी अधिक गरीब बच्चों को ट्यूशन पढाई जाती है I
आज 300 से भी अधिक बच्चों के साथ रंग बिरंगे फूलो से होली मनाई गयी, कार्यक्रम में बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे होली के गानो पर डांस एवं नुक्कड नाटक की भी प्रस्तुति भी की गयी, बच्चों ने एक दूसरे पर फूलो की बारिश की और लोगो पर फूल डाल कर होली की शुभ कामनाए भी दी ई
कार्यक्रम में उम्मीद संस्था के कई सदस्यों ने भाग लिया जिसमे अरविंदर सिंह कोहली, राघवेंद्र सिंह, अनुराधा गुप्ता, आराधना सिंह, रमेश वर्मा, हरजीत सिंह एवं वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाइजेशन के अशोक जुनेगा, सुरजीत सिंह उप्पल, सतीश चड्ढा, हैप्पी जी एवं इस0 आई0 डी0 कंपनी की एम् डी श्रीमती इस्मिता जी उपस्थित रहे ए वीरांगना मुहीम की रीता, प्रमिला, सीधेशवरि, उपस्थित रही ।