कांग्रेस के करीब कन्हैया, राहुल से की मुलाकात
नई दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मंगलवार को मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार आज सुबह राहुल गांधी के घर मिलने के लिए पहुंचे। यह मुलाकात आज सुबह साढ़े 11 बजे हुई और करीब एक घंटे तक चली। गौर हो कि कन्हैया ने राहुल से मिलने के लिए वक्त मांगा था, जिसके बाद मंगलवार को समय तय किया गया था। हालांकि, इस मुलाकात के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। ऐसे में इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
गौर हो कि वाम नेताओं के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जेएनयू में देश विरोधी नारे लगने के बाद यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे थे। राहुल गांधी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के गिरफ्तार होने के बाद उसके समर्थन में जेएनयू गए थे। उसी के बाद कन्हैया ने राहुल से मुलाकात का समय मांगा था। हालांकि, इस मुलाकात के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।