सऊदी अरब ने हज कोटे में की 20 फीसदी कटौती
नई दिल्ली: देश के लाखों लोगों का इस साल हज का सपना पूरा नहीं हो सकेगा। तीन लाख से ज्यादा लोग इस बार हजयात्रा पर नहीं जा सकेंगे। सऊदी सरकार द्वारा खाना-ए-काबा के आसपास चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से हिन्दुस्तान सहित 57 देशों के कोटे को लेकर 20 प्रतिशत कटौती की गई है।
हज 2016 को लेकर भारत से चार लाख पांच हजार 187 आवेदन किए गए, जबकि देश का कोटा 98820 तय किया गया है। इसकी वजह से देश के तीन लाख छह हजार 367 लोग हजयात्रा से महरूम रहेंगे। यूपी से 48,706 आवेदन किए गए, कोटा 21,828 तय किया गया है। आंध्र प्रदेश से तीन हजार 261 आवेदन किए गए, कोटा 2052 तय किया है।
दिल्ली से नौ हजार 195 आवेदन किए गए, कोटा 1224 तय किया है। हरियाणा से 4061 आवेदन किए गए, कोटा 1011 तय किया है। झारखंड से 2958 आवेदन किए गए, कोटा 2719 तय किया है। मध्य प्रदेश से 22,709 आवेदन किए गए, कोटा 2708 तय किया है। पंजाब से 391 आवेदन किए गए, कोटा 303 तय किया गया है। राजस्थान से 16,896 आवेदन किए गए, कोटा 3525 तय किया है।