काठमांडू। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेता सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के सिलसिले में नेपाल की राजधानी काठमांडू में हैं। सुषमा ने कहा कि वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई। इसमें पाठनकोट हमले को लेकर भी चर्चा हुई। इस हमले की जांच के लिए जांच दल 27 मार्च को भारत आएगा और 28 मार्च से काम आरंभ करेगा।

पाक विदेशमंत्री सरताज अजीज ने इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। अजीज ने कहा कि बातचीत में पठानकोट हमले को लेकर पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा हुई। अजीज ने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत में वॉशिंगटन में नरेंद्र मोदी और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक बातचीत आगे बढ़नी चाहिए।

इससे पहले दोनों नेता विदेशमंत्रियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में हल्की फुल्की बातचीत में मशगूल दिखे। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे मंत्रियों के बीच सामान्य बातचीत बताया। दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए थे। द्विपक्षीय वार्ता की मांग अजीज ने इस वर्ष बाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिए जाने के लिए की थी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में बहुपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सुषमा के इस्लामाबाद जाने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच यह दूसरी बैठक है। इस्लामाबाद यात्रा में सुषमा और अजीज के बीच गहन वार्ता हुई थी जिसके बाद दोनों देशों ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी।

विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी को भी रात्रिभोज के दौरान एक दूसरी मेज पर साथ साथ बैठे देखा गया। रात्रिभोज का आयोजन दक्षेस महासचिव अजरुन बहादुर थापा द्वारा किया गया था।