भाजपा नेता को भारी पड़ा ओवैसी की ज़बान काटने वाला बयान
इलाहाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की जुबान काटने पर इनाम की घोषणा करना बीजेपी नेता डॉ श्याम द्विवेदी को भारी पड़ गया है। दरअसल बीजेपी प्रदेश संगठन के निर्देश पर बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लछमण आचार्य ने द्विवेदी को पद से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है।
औवेसी की जुबान काटने पर 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा करने वाले द्विवेदी भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी के पुत्र हैं। उन्होंने हाल ही में ‘भारत माता की जय’ न बोलने पर ये घोषणा की थी।
गौरतलब है कि एक सभा में ओवैसी ने कहा था कि वह संघ नेताओं के कहने पर भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा था कि वह ‘भारत माता की जय’ नहीं कहेंगे, भले ही उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया जाए। ओवैसी का कहना है कि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, इसकी आजादी मुझे मेरा संविधान देता है।