नाश्ते पर मिले सुषमा और सरताज
पोखरा। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने यहां आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज शाम होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत से नाश्ते पर मुलाकात की। स्वराज ने नाश्ते पर अजीज के साथ बैठकर चर्चा की। दोनों पक्षों को शाम को होने वाली बैठक से सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद है।
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस भी मसले पर बातचीत करना चाहेंगी, वह उस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। अजीज ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि स्वराज, जिस भी मुद्दे पर बात करना चाहेगी, वह उस पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य तो दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण देना है, लेकिन अगर स्वराज चाहें तो उनसे किसी भी मसले पर बातचीत कर सकती हैं। अजीज से जब पूछा गया कि क्या उन दोनों के बीच भारत में पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में भी चर्चा होगी तो अजीज ने कोई भी टिप्पणी नहीं की और कहा कि मामले की जांच कर रहा पाकिस्तान का विशेष जांच दल जल्द ही जांच के लिए भारत जाएगा।