भारतमाता की जय न बोलने वाले ओवैसी बोले ‘जय हिंद’
नई दिल्ली। भारत माता की जय के नारे को लेकर अपने बयानों पर विवादों में आए एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। आज अपने बयान पर ओवैसी ने इतना ही कहा कि उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है और अगर उनके बयान के खिलाफ केस होता है तो वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इतना कहकर ओवैसी संसद के अंदर की तरफ चले गए और जाते जाते जय हिंद बोल दिया।
हालांकि ओवैसी ने आज भले ही कैमरे के सामने जय हिंद कहा हो, लेकिन भारत माता की जय पर उनके बयान पर घमासान बढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने ओवैसी के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। वहीं दूसरे सियासी दलों ने भी ओवैसी के बयान की निंदा की है। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी को देश छोड़ देना चाहिए।
दरअसल ओवैसी ने लातूर में जनसभा में कहा था कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। क्योंकि यह हमारे संविधान में ये कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। चाहें तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। इसकी आजादी मुझे मेरा संविधान देता है।