राज्य कर्मचारी महासंघ ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में शपथ ग्रहण सम्पन्न

लखनऊ। राज्य कर्मचारी महासंघ, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जवाहर भवन (एनेक्सी) दशम् तल ग्राम्य विकास विभाग के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियांे की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए हमें सबका सम्मान करना होगा। कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन ही कर्मचारियों के बीच अपनी पैठ बना सकता है। निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इं. आर.पी. सिंह ने कर्मचारियों के सहयोग एवं उनकी मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया।  

समारोह में अजय सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ मुख्य अतिथि, इ. आर.पी. सिंह निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता, विशिष्ट अतिथि, धनन्जय सिंह वित्त नियत्रंक, अति विशिष्ट अतिथि, बजरंग बली, प्रान्तीय महामंत्री उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ, अति विशिष्ट अतिथि, आलोक सिंह पूर्व अध्यक्ष जवाहर भवन/इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एशोसिएशन, समर जीत सिंह, अध्यक्ष, अतिथिगण जवाहर भवन/इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एशोसिएशन, श्रीमती मीना सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष अतिथिगण जवाहर भवन/ इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एशोसिएशन, यू.पी. सिंह महामंत्री, अतिथिगण जवाहर भवन/इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एशोसिएशन सुरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, ग्राम्य विकास विभाग महासंघ उपस्थित हुये। मंच का संचालनयू.पी. सिंह, महामंत्री जवाहर भवन@इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एशोसिएशन द्वारा किया गया।

नव निर्वाचित पदोधिकारियों को .अजय सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ मुख्य अतिथि द्वारा लगातार आठवी बार निर्वाचित होने पर .पवन कुमार मिश्रा को अध्यक्ष पद की,. जगदीश सिंह महामंत्री, पद की तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों श्रीमती शाहिदा खातून, जी.डी. शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, को उपाध्यक्ष पद की श्री हीरा लाल चैहान, प्रदीप कुमार मिश्रा, श्रीमती दीपश्री शर्मा को मंत्री पद की, .वाई.बी. श्रीवास्तव, श्रीमती नीतारानी वैश्य, . विमल कुमार को  संगठन मंत्री, .सतीश कुमार मिश्रा, .ठाकुर प्रसाद, प्रचार मंत्री पद की, कैलाश प्रकाश को कोषाध्यक्ष पद की, मो.जुनैद को सम्प्रेक्षक पद की, राकेश कुमार मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी उपाध्यक्ष, राम नरेश, चतुर्थ श्रेणी कोषाध्यक्ष, श्री अवध बिहारी, चतुर्थ श्रेणी संगठन मंत्री, श्री विशुन नारायण, चतुर्थ श्रेणी प्रचार मंत्री के पद की शपथ दिलायी गयी। कर्मचारियो की माॅगों को प्रमुखतः से

पूर्ण किये जाने का आश्वासन विशिष्ट अतिथि इं.आर.पी. सिंह निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता द्वारा किया गया।अन्त में अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा द्वारा समारोह में उपस्थिति मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगणों, अतिथिगणों एवं सभी सम्मानित कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद सहित समारोह समाप्त किये जाने की घोषण की गयी।