एनएचएम के संविदा कर्मियों पर बरसी पुलिस की लाठियां
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने आज नियमित किए जाने की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद कर्मचारी उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल पड़े। कर्मचारियों के समूह को आगे बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें रोक लिया लेकिन कर्मचारी अड़े रहे तो पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। इसमें कुछ कर्मचारियों को चोट लगी है। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले कई महीने से रेगुलराइजेशन की मांग कर रहे हैं। वह अलग-अलग जिले में शांति मार्च निकाल कर मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। प्रदर्शन में अलग-अलग जिले से करीब पांच हजार संविदा कर्मचारी शामिल हुए थे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वह नए वित्तीय वर्ष से डॉक्टरी सलाह, परीक्षण, जांच, दवा वितरण बंद का काम ठप कर देंगे।