माल्या के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी
नई दिल्ली। बैंकों का कर्ज लेकर विदेश भागे विजय माल्या के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया है। अदालत ने माल्या को 13 अप्रैल तक कोर्ट में हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया है। माल्या के खिलाफ ये वॉरंट जीएमआर कंपनी की शिकायत पर जारी किया गया है। कंपनी ने अदालत में माल्या की ओर से दिए गए चेक बाउंस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद अदालत ने माल्या के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया।
विदेश भागने के बाद लगातार मीडिया के निशाने पर आए विजय माल्या मीडिया से रूठ गए हैं। वह लगातार मीडिया के खिलाफ ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं लेकिन खुद सामने नहीं आ रहे हैं। माल्या ने एक बार फिर मीडिया पर वार करते हुए कहा कि मीडिया मेरा शिकार करना चाहती है लेकिन मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मीडिया यूके में मेरा शिकार करना चाह रहा है लेकिन वो मुझे वहां नहीं तलाश रहे जहां तलाशना चाहिए। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। आप अपना समय खराब ना करें।’