सुरंग से जुड़ेगा एयरपोर्ट टर्मिनल और मेट्रो स्टेशन
लखनऊ: एयरपोर्ट पर तीसरे टर्मिनल के लिए काम शुरू हो चुका है। वास्तुविद ने एयरपोर्ट के मेट्रो स्टेशन और उसको अन्तरराष्ट्रीय व घरेलू टर्मिनल से जोड़ने का डिजाइन तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक सुरंग से टर्मिनल और स्टेशन आपस में जोड़े जाएंगे।
एयरपोर्ट पर मेट्रो स्टेशन बनने के साथ ही अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल खत्म हो जाएगा। एक मुख्य टर्मिनल होगा जहां से अन्तरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से घरेलू टर्मिनल और टर्मिनल-3 को जोड़ने के लिए सुरंग बनाई जाएगी।
नया टर्मिनल अधिकतम चार हजार यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा साथ ही सुरंगों से इसको जोड़ने के लिए जगह-जगह एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जैसे कैफेटेरिया, स्नैक्स बार, टूरिस्ट वीजा काउंटर आदि भी होंगे। नया टर्मिनल तैयार होने में तीन से पांच साल तक का समय लगेगा।