यूपी के एनआरआई दोबारा दिलाएंगे सपा को सत्ता: रामूवालिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा है कि यूपी के एनआरआई अखिलेश यादव को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनवाएंगे। सोशल मीडिया पर माहौल बनाने के अलावा वे प्रदेश में रहने वाले अपने नाते-रिश्तेदारों का वोट सपा को दिलवाएंगे।
शनिवार को कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रामूवालिया ने कहा कि कनाडा व अमेरिका में यूपी एनआरआई सभा का गठन किया जा चुका है। इंग्लैंड, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मारीशस, सूरीनाम, गुयाना व जमैका समेत दर्जन भर देशों में भी इसके गठन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में गठित हो रही इन सभाओं का संचालन उनके लखनऊ आवास से होगा।यह सभा एनआरआई को उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों से संबंधित काम में सहायता देगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कस्टम व इमीग्रेशन की ओर से आने वाली समस्याओं के समाधान में भी सहायता दी जाएगी।
जेल मंत्री ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनआरआई की बदौलत ही पंजाब में आम आदमी पार्टी को चार सीटें मिली थीं। यूपी के एनआरआई सपा की अखिलेश सरकार को दोबारा सत्ता में लाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर सिख व सिंधी समाज का प्रभाव है। इनमें से 55 सीटें सपा की झोली में आएंगी।