लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने किसानों के  लिए किये जा रहे उपयोगी कार्यों को किसानों एवं फील्ड स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों तक अविलम्ब पहंुचाने के लिए एक ट्विटर एकाउन्ट खोला है। यह ट्विटर एकाउन्ट सोमवार से क्रियाशील हो जायेगा।

यह जानकारी देते हुये प्रवीर कुमार ने आज यहां बताया कि सरकार में बहुत कुछ ऐसे निर्णय लिये जाते हैं या निर्देश दिये जाते हैं जिन्हें फील्ड स्तर तक तत्काल पहंुचाने की आवश्यकता होती है परन्तु उसके लिए सोशल मीडिया के अतिरिक्त अन्य कोई प्रचलित माध्यम ऐसा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकांश बातें सरकारी दस्तावेज बन जाती हैं पर महसूस किया जाता है कि जिनके लिए यह बाते होती हैं उन तक दस्तावेजों से बाहर निकल कर पहंुच नहीं पा रही हैं। इसी को देखते हुए सरकार के अधिक से अधिक कार्यक्रमों, निर्णयों, निर्देशों, योजनाओं आदि को संबंधित वेबसाइट पर डाले जाने जोर दिया है और पारदर्शिता के उद्देश से ऐसा कराया भी जा रहा है।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि कि उनका ट्विटर एकाउन्ट हैन्डल Twitter.com/@apc_up है जिस पर वह सोमवार से किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी ट्वीट किया करेंगे और कोई भी व्यक्ति, अधिकारी कर्मचारी इस पर ट्वीट को पढ़ सकेगा।