भारत में 300, वर्ल्डवाइड 600 करोड़ पार हुई ‘पठान’ की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जलवा बरकरार है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। शाहरुख ने अपने कमबैक से इतिहास रच दिया है। वहीं फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड की वजह से पठान को तो जबरदस्त मुनाफा हुआ है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 5 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा गिरावट देखने को मिला। भारत में फिल्म ने करीब 25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। बावजूद इसके फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
इसके साथ ही यह फिल्म 600 करोड़ की ग्रॉस कमाई के साथ दुनियाभर में ऑल-टाइम टॉप 10 इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है. जबकि 300 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई के साथ फिल्म पठान भारत की 11वीं फिल्म बन गई है. दर्शक फिल्म को हर दिन हाथों हाथ ले रहे हैं. लंबे वीकेंड के बाद फिल्म पठान वीक डेज में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार पठान केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि लोगों का कहना है की एक हफ्ते में ही फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी.