मालगाड़ी के नीचे आने से 3 बच्चों की मौत
हिसार। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के बाद हरियाणा के हिसार में दर्दनाक हादसा हुआ है और मंगलवार को मालगाड़ी के नीचे आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा हिसार-सिरसा रेल मार्ग पर घोड़ा फार्म रोड के पास हुआ। हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास मालगाड़ी के नीचे आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि एक बच्चे ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि हादसे में मारे गए बच्चों की पहचान अजीत कुमार (8), रवि कुमार (12) और घोल राम (5) के रूप में हुई। वे सभी सत्य नगर, घोड़ा फार्म रोड के रहने वाल थे।
बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मनोज कुमार के दोनों बेटे अजीत व गोलू, जबकि सुनील कुमार का बेटा रवि रेलवे लाइन पर खेल रहे थे। इसी बीच तीनों बच्चे सिरसा की तरफ से हिसार आ रहे इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार निवासी मनोज कुमार व सुनील कुमार मजदूरी करते हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार (8 मई) सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। भुसावल की ओर पैदल जा रहे ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। ये सभी महाराष्ट्र के जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे।