कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन ही लोक सेवा में प्रवेश का मार्ग है : जावीद अहमद
लखनऊ: उर्दू अकादमी द्वारा संचालित रफ़ीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आइ0ए0एस0 स्टडी सेंटर के छात्र-छात्राओं को संबंधित करते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद ने कहा कि आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 जैसी सर्विस बहुत कुछ सिखाती है और विभिन्न पदों पर रहते हुए लोगों की सेवा के अनेक अवसर प्रदान करती है जो दूसरी सर्विस करते हुए नहीं की जा सकती। अपने विषय का चुनाव करते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।
श्री जावीद अहमद ने यह भी कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिये समय का प्रबन्धन बहुत जरूरी है, जो अपनी तैयारी में समय और अनुशासन का पालन नहीं करते वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। इस अवसर पर अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी जावीद अहमद ने दिये। सेन्टर के निदेशक श्री रिजवान अहमद, पूर्व डीजीपी और श्री एस रिज़वान सचिव उ0प्र0 उर्दू अकादमी एवं समस्त अभ्यर्थियों ने मुख्य अतिथि श्री जावीद अहमद को धन्यवाद पेश किया।
स्टडी सेंटर में आज जावीद अख्तर का व्याख्यान छात्र-छात्राओं के लाभार्थ आयोजित किया गया था।