इंडो-श्रीलंका मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कल से 

लखनऊ। लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज का नजारा बुधवार को बदला हुआ था। यहां लगे सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर विभिन्न राज्यों के वेटरन एथलीठ अभ्यास में जुटे थे। इनमें से कोई दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था तो कोई थ्रो का अभ्यास तो कोई वार्मअप।  यह सभी एथलीट यहां पर 10 मार्च से शुरू होने वाली 36वीं अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण इंडो-श्रीलंका मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदकों पर दांव लगाने के लिए पसीना बहा रहे थे। यूपी वेटरन एथलेटिक्स एसोसिएषन के तत्वावधान में हो रही चार दिवसीय इस चैंपियनशिप के बारे में महासचिव राधेश्याम सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 1500 दिग्गज वेटरन एथलीट भाग ले रहे हैं। इनमें 300 महिला एथलीट भी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में विशेष रूप से आमंत्रित श्रीलंका की भी 30 सदस्यीय टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी जिसमें आठ महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 30 साल से लेकर 85 साल तक के खिलाड़ी भाग लेते दिखंेगे जो दौड़ से लेकर जंप व थ्रो की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेते नजर आएंगे। 

इस चैंपियनशिप में यूपी की तरफ से 100 खिलाड़ी भाग लेेते दिखाई देंगे। 

चैंपियनशिप का उद्घाटन 10 मार्च को सुबह 11 बजे यूपी वेटरन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराम पांडे करेंगे। वहीं 13 मार्च को प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोेह आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक होंगे।