5 करोड़ के जुर्माने पर मिल गयी श्री श्री के कार्यक्रम को मंज़ूरी
नई दिल्ली। वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल को एनजीटी ने मंजूरी दे दी है। बुधवार शाम को आए फैसले में NGT ने आर्ट ऑफ लिविंग पर 5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही NGT ने DDA पर 5 लाख और दिल्ली प्रदूषण बोर्ड पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।
NGT ने डीडीए पर डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में यह जुर्माना लगाया है। सुनवाई के दौरान एनजीटी ने सख्त रुख दिखाते हुए एजेंसियों और मंत्रालयों को कड़ी फटकार लगाई। गौरतलब है कि आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल के आयोजन पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।
इससे पहले सुनवाई के दौरान आर्ट आफ लिविंग के वकीलों ने एनजीटी को बताया कि कार्यक्रम की जगह जरूरी इंतजाम करने के लिए करीब 25.63 करोड़ की लागत आई है। पर्यावरण मंत्रालय ने एनजीटी में हलफनामा दाखिल किया और कहा है कि आर्ट आफ लिविंग को इस आयोजन के लिए मंत्रालय से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है।