हर क्षेत्र में लागू हो महिला आरक्षण: श्रीश सिंह
लखनऊ: साईं कृपा सोशल वेलफेयर सोसाइटी,लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं उनका कौशल विकास’ विषय पर निबंध प्रतियोगता और संगोष्ठी का आयोजन न्यू वे इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग इंदिरा नगर में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी(से.नि.) महिला कल्याण निदेशालय ए.के.जयसवाल ने किया । संस्था में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्री जयसवाल ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभ्यता को एक ऐसे समाज के सपने की याद दिलाता है जहाँ पुरुष और महिलाएं समान अवसर,अधिकार,दर्जे और स्वतंत्रता के साथ रहते है इसे अमल में लाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है और इससे महिलाओं की शक्ति को संगठित कर पितृसत्ता के नियमो को तोड़कर,और सभी के लिए न्याय संगत और व्यवहारों की स्थापना के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर श्रीश सिंह ने कहा की महिला सशक्तिकरण को पूरी तरह से महसूस करने के लिए,यह जरुरी है की महिला आरक्षण को हर क्षेत्र में लागु करे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लेन के लिए कठोर कानून होने चाहिए । प्रबंधक ध्सचिव रोहित कुमार कश्यप ने कहा की शहरों में तो कुछ हद तक महिलाएं अपने अधिकारों की प्रति जागरूक है लेकिन ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की स्तिथि अत्यंत दयनीय है इसलिए जरुरत यह है की महिलाओं को उनके अधिकारों और योजनओं को बताने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाये । केंद प्रबंधक रोहित रस्तोगी ने कहा की घरेलू हिंसा के खिलाफ यदि कोई महिला आवाज़ उठाती है तो इसका तात्पर्य होता है की वह अपने और समाज में अमूल-चूल परिवर्तन लाना चाहती है । निबंध प्रतियोगता में विजयी प्रतिभागियों और उपस्थित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शमीना रिज़वी,शशि प्रभा,बुशरा अनवर ,ने अपने विचार व्यक्त किये ।