अशोक लेलेण्ड ने किया आरएके संयन्त्र की क्षमता का विस्तार
शेख सउद बिन शकर अल अश्मी ने नए डिजाइन एवं सर्विस ट्रेनिंग सेंटर की आधार शिला रखी
लखनऊ: रस अल खैमाह के सर्वोच्च कौंसिल एवं शासक शेख सउद शकर अल काशमी ने आज अशोक लेलेण्ड के क्षमता विस्तार एवं डिजाइन एवं ट्रेनिंग सेंटर की कम्पनी के आरएके निर्माण संयन्त्र परिसर में आधारशिला रखी, यह हिन्दुजा ग्रुप की संयुक्त अरब अमीरात एवं जीसीसी क्षेत्र में फ्लेगशिप ब्राण्ड की प्रतिबद्धता की कड़ी में एक कदम के रूप में किया गया है।
इस अवसर पर अशोक लेलेण्ड के प्रबन्ध निदेशक विनोद देसारी ने कहा कि यह संयन्त्र जीसीसी देशों को बसों की आपूर्ति करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है, और अशोक लेलेण्ड की महत्वाकांक्षा अफ्रीका के लिए भी है, जिसका हम अगले चरण में विस्तार करेंगे।‘‘
अशोक लेलेण्ड वाणिज्यिक वाहन निर्माण में भारत में दूसरे तथा बस निर्माण में विश्व में चौथे स्थान पर है। अशोक लेलेण्ड (यूएई) एलएलसी के पास रस अल खेमियाह में अत्याधुनिक वाहन निर्माण संयन्त्र है। यह अशोक लेलेण्ड और रस अल खैमाह इन्वेस्टमेंट आॅथरेटी (आरएकेआईए) का संयुक्त उपक्रम है और संयुक्त अरब अमीरात और जीसीसी क्षेत्र में एकमात्र प्रमाणित स्थानीय बस फैक्ट्री है।