और बढ़ी विजय माल्या की मुसीबत, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
नई दिल्ली। लिकर किंग विजय माल्या बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सोमवार को माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। ईडी माल्या से उन पैसों के बारे में जानकारी चाहता है जो उन्होंने बैंक से कर्ज लिया था। ईडी की कार्रवाई से पहले माल्या के खिलाफ सीबीआई को शिकायत की गई थी।
माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस कर्ज में डुबी हुई है। माल्या ने रविवार को कहा था कि वह सभी बैंकों से एक साथ सेटलमेंट के लिए बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से उधारकर्ता नहीं है। माल्या ने आरोप लगाया कि सभी कर्जों के लिए उन्हें पोस्टर ब्वॉय बनाकर कैंपेन चलाया जा रहा है। माल्या ने अपने आपको भगोड़ा कहे जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह डियागियो के साथ खास डील के कारण इंग्लैण्ड में अधिक समय गुजार रहे थे। माल्या ने इस बात का आश्वासन दिया कि किंगफिशर एयरलाइंस को बैंकों की ओर से दिए गए कर्ज के संबंध में वह सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे।