बासित अली बनेंगे पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच!
लाहौर: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली को पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने की संभावना है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कराची तलब किया है । मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व क्रिकेटर बासित अली को विश्व टी 20 में ग्रांट फ्लावर की जगह कोचिंग की पेशकश की गई है।
एआरवाई न्यूज के अनुसार पीसीबी ने बासित अली को साक्षात्कार के लिए लाहौर बुलाया है जहां उनसे पाकिस्तानी टीम की कोचिंग के लिए मामले तय किए जाएंगे। बासित अली रविवार की रात को कराची से लाहौर के लिए रवाना होंगे।