सरकार की योजनाएं लागू करने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा संचालित ‘रफ़ीक़ुल मुल्क़ मुलायम सिंह यादव उर्दू आई0ए0एस0 स्टडी सेण्टर’ के उ0प्र0 लोक सेवा आयोग (यू0पी0पी0एस0सी0) की लोअर प्रिलिम्स परीक्षा में चयनित छात्रों ने मुलाकात की। श्री यादव ने सफल छात्रों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि ये सभी छात्र अपनी मेहनत से आगे भी सफल होकर स्टडी सेण्टर के साथ-साथ प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं को लागू करने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के साथ-साथ कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं काफी कठिन होती हैं, जिनकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय एवं मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इस सम्बन्ध में यह स्टडी सेण्टर उपयोगी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार समाजवादी विचारधारा में विश्वास करके समाज के सभी वर्गाें को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन तभी आएगा जब सभी को प्रगति का पर्याप्त अवसर मिले।
इस अवसर पर नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि इस स्टडी सेण्टर के माध्यम से उर्दू शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को प्रशासनिक सेवा एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में उर्दू मास कम्युनिकेशन एण्ड मीडिया सेण्टर खोला जाएगा। इससे उर्दू पत्रकारिता को एक नई दिशा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले छात्र-छात्राओं में श्री आलमगीर अंसारी का चयन उ0प्र0 लोक सेवा आयोग तथा बिहार लोक सेवा आयोग की लोअर प्रिलिम्स परीक्षा में हो चुका है। इसी प्रकार शाइस्ता आलम, सारिम इक़बाल, मोहम्मद सलीम और लईक अहमद का चयन उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की लोअर प्रिलिम्स में हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, उ0प्र0 उर्दू अकादमी के चेयरमैन नवाज देवबंदी, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, नगर विकास सचिव एस0पी0 सिंह, निदेशक, रफ़ीक़ुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आई0ए0एस0 स्टडी सेण्टर रिजवान अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।