भारत दौरे से पहले सुरक्षा टीम सुरक्षा टीम भेजेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने विश्व टी 20 में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे से पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजने का फैसला किया है जबकि एशिया कप में खराब प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए पीसीबी से रिपोर्ट भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की जिसके दौरान टी 20 विश्व कप में शामिल के लिए राष्ट्रीय टीम के भारत दौरे पर सुरक्षा चिंताओं और अन्य मामलों पर चर्चा की गई। गृह मंत्री ने राष्ट्रीय टीम को ढोंग चिंताओं से संबंधित एजेंसीज़ की रिपोर्ट और अन्य जानकारी प्रधानमंत्री को जानकारी दी जिसके बाद फैसला किया गया कि क्रिकेट टीम के भारत जाने से पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजा जाएगा जो सारे कदम समीक्षा के बाद रिपोर्ट पेश करेगी।
सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट की रोशनी में ही राष्ट्रीय टीम के भारत दौरे का फैसला किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने भारतीय उच्चायोग के साथ-लगातार संपर्क में रहने और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की हिदायत भी की।